Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना के चुनावी समर में गरजे सीएम योगी – महबूबनगर का नाम फिर से करेंगे पालामुरु

Social Share

हैदराबाद, 26 नवम्बर। विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी के बाद सर्वाधिक पब्लिक डिमांडेड नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भी तेलंगाना में जमकर प्रचार किया। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ को स्थानीय जनता ने सिर आंखों पर बैठाया तो उन्होंने भी तेलंगाना के स्वर्णिम भविष्य के लिए 30 नवम्बर को कमल वाला बटन दबाने का अनुरोध किया। साथ ही कांग्रेस, सत्तारूढ़ बीआरएस और एआईएमआईएम को निशाने पर लिया और

यूपी के सीएम ने याद दिलाया कि 26 नवम्बर को केंद्र में कांग्रेस शासन के समय मुंबई हमला हुआ था, लेकिन आज किसी की हिम्मत नहीं है कि वह भारत की तरफ आंख उठाकर देख सके। आरोप लगाया कि केसीआर व बीआरएस के लोग केंद्र से आने वाले पैसे को खा जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया, ‘हम आएंगे तो महबूबनगर को पालामुरु के रूप में फिर से स्थापित करेंगे।’

‘अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने आइए, स्पेशल ट्रेन चलवाने की भी व्यवस्था करेंगे

मुख्यमंत्री योगी ने नमस्कारम तेलंगाना के अभिवादन के साथ ही महबूबनगर (पालामुरु) क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एपी मिथुन कुमार रेड्डी, देवरकद्रा से प्रशांत रेड्डी, कोडांगल से बंटू रमेश,  शदनगर से अंडे बाबैया, जडचेरला से चितरंजन दास, नारायणपेट से रतंग पाडुं रेड्डी, मक्थल से जलंधर रेड्डी को विधानसभा भेजने का आह्वान किया।

आमजन से अपील – बीआरएस को वीआरएस देना है

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सैकड़ों जवानों ने आहुति देकर तेलंगाना का निर्माण किया। कांग्रेस भावनाओं से खिलवाड़ करती रही तो केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस ने यहां के सपनों को धूल धूसरित कर दिया। टीआरएस ने नाम बदलकर बीआरएस रख लिया, जिन्हें समय पहले छुट्टी दी जाती है, उन्हें वीआरएस दिया जाता है। केसीआर को भी छुट्टी देनी है,  इसलिए आप लोगों को उन्हें वीआरएस देना है।

कांग्रेस और बीआरएस के बीच फेवीकोल है एआईएमआईएम

उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम कांग्रेस और बीआरएस के बीच फेवीकोल है। इन्हें खारिज कर आपको कमल खिलाना है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम आएंगे तो महबूबनगर को पालामुरू के रूप में स्थापित करेंगे। आप अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने आइए,  स्पेशल ट्रेन चलवाने की भी व्यवस्था करेंगे।

परिवारवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार ने तेलंगाना को खोखला बना दिया

यूपी के मुखिया ने काल्वाकुर्थी विधानसभा क्षेत्र से टी. आचार्य के लिए कमल खिलाने का निवेदन किया। बोले – परिवारवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार ने तेलंगाना को खोखला बना दिया है। यहां खनन, भूमाफिया, पशु, संगठित अपराध में संलिप्त माफिया हैं। 2017 के पहले यूपी में महीनों कर्फ्यू लगा रहता था। आम नागरिक की सुनवाई नहीं होती थी, लेकिन आज पीएम मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की भाजपा सरकार में नो कर्फ्यू-नो दंगा है, इसलिए वहां सब चंगा है।

तेलंगाना सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय ही आतंकवादियों ने देश पर सबसे बड़ा मुंबई हमला (26 नवम्बर) किया था। कांग्रेस के समय आतंकी घुसपैठ होती थी। अब नहीं होती क्योंकि आतंकियों के आकाओं को पता है कि यदि छेड़ोगे तो भारत छोड़ेगा नहीं। तेलंगाना सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही जबकि यूपी में साढ़े छह साल में छह लाख सरकारी नौकरी दे चुके हैं।

तेलंगाना को भाग्य लक्ष्मी बनाने के लिए भाजपा चुनावी समर में 

सीएम योगी ने एलबी नगर से भाजपा उम्मीदवार सामा रंगारेड्डी की नुक्कड़ सभा में कहा कि म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनाव में आने का अवसर मिला था। यहां से आपने 11 पार्षदों को जिताया। ये पार्षद भाजपा की ताकत बनकर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में आपकी आवाज हैं। हैदराबाद को भाग्यनगर बनाकर तेलंगाना को भाग्य लक्ष्मी का केंद्र बनाने के उद्देश्य से भाजपा चुनावी समर में उतरी है। कभी रेवेन्यू सरप्लस वाला तेलंगाना तीन लाख करोड़ के कर्ज में हैं। यहां पब्लिक सर्विस कमीशन के पेपर लीक हो रहे हैं और सरकार मौन है।

उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने भारत का संविधान तैयार किया था। तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण संविधान विरोधी है। यह बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान है। बीआरएस व कांग्रेस जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे राष्ट्रनायक हैं। निजाम की सत्ता को चुनौती देकर उन्होंने कहा था कि हिन्दुओं के पथ में रोड़ा बनोगे तो भुक्तभोगी बनना पड़ेगा।

Exit mobile version