बलरामपुर, 15 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा इस संकल्प के साथ सत्ता में आई है कि वह राजनीति का अपराधीकरण हरगिज नहीं होने देगी, जो भी नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, उसको उसकी कीमत चुकानी पड़गी। योगी आदित्यनाथ ने यहां कोइलरा स्थित मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के भूमिपूजन समारोह के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
सीएम योगी ने कहा कि आपराधिक प्रवृतियों वाले तत्वों ने इस प्रदेश की सुदंरता बिगाड़ने की चेष्टा की। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन वह अक्सर विपक्षी दलों खासकर समाजवादी पार्टी को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को प्रश्रय देने को लेकर निशाना बना चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति का अपराधीकरण तंत्र में सबसे बड़ी बाधा थी। लेकिन हमने राजनीति का अपराधीकरण नहीं होने देने का संकल्प ले रखा है।’’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘हम किसी को भी अपने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे। जो भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी होगी। डबल इंजन सरकार पूरे संकल्प के साथ इस दिशा में काम करती है।’’
बलरामपुर व श्रावस्ती को लगभग 1750 करोड़ की 497 योजनाओं की सौगात
सीएम योगी ने इस अवसर पर उन्होंने बलरामपुर की 1,488.89 करोड़ रुपये की 466 विकास परियोजनाओं और श्रावस्ती की 260.37 रुपये करोड़ की 31 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय, बलरामपुर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के साथ ही जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती के विकास को गति प्रदान करतीं विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में… https://t.co/jN0xBpiAZR
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 15, 2024
उन्होंने कहा कि श्रावस्ती को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पुत्र लव ने अपनी राजधानी बनाया था, यही नहीं श्रावस्ती में भगवान बुद्ध ने चातुर्मास व्यतीत किया था। उन्होंने कहा कि दसवीं-ग्यारहवीं सदी में अपने शौर्य और पराक्रम से भारत की स्वाधीनता और स्वाभिमान को बनाए रखने वाले महाराज सुहेलदेव यहीं के राजा थे, जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं को रौंदने का कार्य किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा ,‘‘ जिस श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम के विराजमान होने के गौरवमयी क्षण के हम हाल ही में साक्षी बने हैं, उसके लिए 1949 से रामजन्म भूमि आंदोलन की शुरुआत इसी बलरामपुर की धरती से हुई थी। यहां लिया गया हर संकल्प अवश्य पूरा होता है।’’ उन्होंने कहा कि यहां राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख ने अपनी साधना से एक पहचान पाई थी तथा इसी धरती से अटल जी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी।
उन्होंने कहा ,‘‘किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि देवी पाटन मंडल में कभी मेडिकल कॉलेज होंगे, विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट होंगे। आज यहां 350 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन किया गया है। अगले वर्ष तक बलरामपुर जिले को मेडिकल कॉलेज भी हम देने जा रहे हैं। श्रावस्ती को हवाई अड्डा मिल चुका है। बलरामपुर में विश्वविद्यालय कभी कल्पना थी, अब वह भी साकार हो रही है।’’