Site icon hindi.revoi.in

यूपी विधानसभा में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी, कहा – इन गुंडे-माफियाओं को पाला किसने

Social Share

लखनऊ, 25 फरवरी। यूपी विधानसभा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा प्रमुख ने उमेश पाल हत्याकांड का मुद्दा उठाया, जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने करारा हमला किया।

सीएम योगी ने कहा कि इन गुंडों और माफियाओं को पाला किसने? उमेश पाल के परिवार ने जिस अतीक अहमद के ऊपर आरोप लगाया है, उसे पाला पोसा किसने? उस माफिया के खिलाफ हमने कार्रवाई की। क्या यह सच नहीं है कि उस माफिया को समाजवादी पार्टी ने ही एमएलए और एमपी बनाया। ये लोग चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा प्रयागराज की घटना पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य कर रही है। लेकिन जिस अपराधियों द्वारा घटना हुई, क्या वो सपा द्वारा नहीं पोषित किया गया? क्या उसे सपा द्वारा सांसद नहीं बनाया गया? उस अतीक अहमद को सपा द्वारा पोषित किया गया।

‘हम उस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे’

सीएम योगी ने कहा, ‘हम उस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। ये लोग पेशेवर माफियाओं के सरपरस्त हैं, क्या ये सच नही है!! जिस माफिया ने ये कृत्य किया है, वो आज प्रदेश से भगोड़ा है। वो माफिया इन्हीं की पार्टी से एमपी-एमएलए बना.. माफिया कोई भी हो, उनको मिट्टी में मिलाने का काम हमारी सरकार करेगी।’

Exit mobile version