Site icon Revoi.in

सरदार पटेल को सीएम योगी ने किया याद, कहा- आज का भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत है

Social Share

लखनऊ, 15 दिसंबर। भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आधुनिक भारत के शिल्पकार, ‘राष्ट्रीय एकता’ के सार्वकालिक प्रतीक, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज, 15 दिसंबर शुक्रवार को पुण्यतिथि है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्‍हें याद कर वाराणसी में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मौके मुख्यमंत्री योगी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “हम सब जानते हैं कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे। स्वाधीनता संग्राम सेनानी होने के साथ ही उनका योगदान स्वतंत्र भारत में नए भारत के शिल्पी के रूप में था। आज का भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत है… उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”

इसके अलावा सोशल मीडिया एक्‍स पर CM योगी ने लिखा- महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आधुनिक भारत के शिल्पकार, ‘राष्ट्रीय एकता’ के सार्वकालिक प्रतीक, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी लौह प्रतिबद्धता हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।