Site icon Revoi.in

दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने से पहले सीएम योगी दिल्ली पहुंचे, पीएम मोदी से की शिष्टाचार भेंट

Social Share

लखनऊ, 14 मार्च। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा करने जा रहे हैं। इस अवसर पर कई आयोजनों की तैयारी है। इन आयोजनों से पहले सीएम योगी मंगलवार की शाम अचानक दिल्ली पहुंच गए और उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की।

हालांकी पीएम और सीएम की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में पूरे हो रहे प्रोजेक्ट पर दोनों नेताओं में बातचीत हुई है। खासकर अयोध्या और काशी के विकास को लेकर चर्चा हुई।

सीएम योगी ने मुलाकात के बाद अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।’

सीएम योगी ने पीएम मोदी को भक्ति आंदोलन पर एक पुस्तक भी भेंट की और पुष्प गुच्छ भी दिया। सूत्रों के अनुसार एक घंटे चली मुलाकात में यूपी के बड़े विकास प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की गई। इसमें उन प्रोजेक्ट की चर्चा शामिल थी, जो जिनका उद्घाटन 2024 से पहले होना है।

प्रधानमंत्री का इसी महीने वाराणसी का दौरा भी प्रस्तावित है

दोनों नेताओं के बीच सरकार के विकास कामों के साथ-साथ यूपी में प्रधानमंत्री के होने वाले दौरे और संगठन को लेकर भी बातचीत हुई। प्रधानमंत्री का इसी महीने वाराणसी का दौरा भी प्रस्तावित है। इस दौरान वहां रोप-वे प्रोजेक्ट के शिलान्यास के साथ ही करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला रखी जा सकती है।

उधर पीएमओ से जारी तस्वीरों को देखने से साफ लग रहा है कि सीएम योगी की बातों को पीएम मोदी पूरी गंभीरता से सुनते रहे। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में हो रही तैयारियों से भी सीएम योगी ने पीएम मोदी को अवगत कराया है।