Site icon Revoi.in

सीएम योगी ने एनकाउंटर पर यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी और पूरी टीम की तारीफ की

Social Share

लखनऊ, 13 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद व शूटर गुलाम को आज एक एनकाउंटर में मार गिराए जाने पर यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और उनकी पूरी टीम की तारीफ की है।

एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। सीएम योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और उनकी पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई है।’

उल्लेखनीय है कि यूपी एसटीएफ की टीम ने आज मध्याह्न के आसपास झांसी में असद और उसके साथी शूटर गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। उमेश पाल हत्याकांड के दोनों आरोपितों असद और गुलाम को यूपी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी और इन दोनों पर 5-5 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। इस एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेस कर पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी की गई।

स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने पूरे ऑपरेशन के बारे में दी जानकारी

स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया, ‘माफिया के खिलाफ की सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है और इसका नतीजा आज सबसे सामने है। आज 12.30 से एक बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में बीती 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृत्यु हो गई। इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई। इस एनकाउंटर के बाद अभियुक्तों के पास से ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वाल्थर पिस्टल बरामद हुई हैं।’

काफिले पर हमला कर अतीक को छुड़ाना चाहते थे असद और शूटर गुलाम

प्रशांत कुमार ने बताया कि ऐसे इनपुट मिले थे कि काफिले पर हमला कर अतीक और अशरफ को छुड़ाया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि जिस तरह की घटना को प्रयागराज में अंजाम दिया गया था, उसके देखते हुए स्पेशल फोर्सेज तैनात की गई थीं।