Site icon Revoi.in

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- पीएम मोदी ने पंडित जी का सपना पूरा किया

Social Share

लखनऊ, 11 फरवरी । जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज शनिवार को जयंती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी के साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मेयर संयुक्ता भाटिया, सांसद कौशल किशोर, विधायक नीरज बोरा समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज पूरा देश अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद कर रहा है। उन्होंने कहा की पंडित जी ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए काम किया। उन्होंने आज़ादी के एक दशक के अंदर जो कार्य किया वो हमारी सरकार का मार्गदर्शन बन पाई। समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण से ही विकास की बात होती है और उन्होंने अंत्योदय की बात रखी।

इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ”भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, ‘एकात्म मानव दर्शन’ के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनके ‘अंत्योदय’ दर्शन में राष्ट्र और समाज की समृद्धि का मार्ग है।