लखनऊ, 25 दिसम्बर। देशभर में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जंयती मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष की संज्ञा दी।
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु
सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को सुशासन दिवस की बधाई देते हुए अपने एक्स हैंडल पर पूर्व प्रधानमंत्री की एक तस्वीर शेयर की और कविता की कुछ पंक्तियां भी लिखीं। सीएम योगी ने लिखा, ‘जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक बधाई! उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।’
जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक बधाई!
उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम… pic.twitter.com/qRYbRbhcTQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2024
गोमती तट पर अटल जी की प्रतिमा का अनावरण
सुशासन दिवस के अवसर पर सीएम योगी पूर्वाह्न 10:30 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय लखनऊ में ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। तत्पश्चात वह बजे कुड़िया घाट पहुंचे, जहां गोमती तट में उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया।
‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर @BJP4UP के लखनऊ कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में… https://t.co/3Q56p1QPaW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2024
डिप्टी सीएम मौर्य ने भी दी श्रद्धांजलि
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा – ‘नाम अटल है, काम अटल है, राष्ट्रशक्ति पर विश्वास अटल है, धर्म अटल है, धैर्य अटल है, राष्ट्रसमृद्धि का लक्ष्य अटल है।’
केशव मौर्य ने आगे लिखा, “अटल जी की कविताएं, जैसे ‘हार नहीं मानूंगा’, उनके अटल विश्वास और अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक हैं, जो हमें हर चुनौती में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। उनकी यह जयंती हमें उनकी विरासत को आत्मसात करने एवं उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी। ऐसे महान राष्ट्रनेता, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारतरत्न’ अटल विहारी बाजपेयी जी को उनकी शताब्दी जन्म जयंती पर कोटिशः नमन।”