Site icon hindi.revoi.in

विपक्ष पर बरसे सीएम योगी – पहले मुगलों ने लूटा फिर अंग्रेजों ने तबाह किया, अब जो कुछ बचा वो कांग्रेस और सपा ने…

Social Share

एटा, 21 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एटा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों द्वारा भारत को लूटने और तबाह करने के बाद जो कुछ भी देश में बचा रह गया था, उसे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने और अधिक नुकसान पहुंचाया और देश के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया।

एटा में 750 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन

सीएम योगी एटा में 750 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित श्री सीमेंट प्लांट के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज डबल इंजन की सरकार के चलते विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का काम हो रहा है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की नीयत कभी सबके विकास की नहीं रही। इन्होंने साथ तो सबका लिया, लेकिन विकास सिर्फ अपने परिवारों का किया। इनके शासन में न तो व्यापारी सुरक्षित था और न ही बेटियां। प्रदेश में अराजकता और असुरक्षा का माहौल था। यही वजह रही कि देश और प्रदेश लगातार पिछड़ते चले गए।

सपा-कांग्रेस की नीतियों से देश पहचान के संकट में आ गया

मुख्यमंत्री योगी ने इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा, ‘1947 से पहले 1907 तक भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था। सत्रहवीं और अठारहवीं सदी में हम नंबर-1 अर्थव्यवस्था थे। पहले मुगलों ने भारत को लूटा, फिर अंग्रेजों ने उसे तबाह किया और अंततः कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने ऐसी नीतियां अपनाईं, जिससे देश पहचान के संकट में आ गया।

उन्होंने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार की साफ नीयत, स्पष्ट नीति और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के कारण आज प्रदेश में विश्वास और निवेश का माहौल है।

Exit mobile version