Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी ने विधाई डिजिटल वीथिका का किया लोकार्पण, हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में होंगे विधानमंडल की महत्वपूर्ण घटनाओं के दर्शन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 19 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विधान भवन में ‘विधायी डिजिटल वीथिका’ का लोकार्पण किया और कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य के विधानभवन का गौरवशाली इतिहास डिजिटल गैलरी के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करेगा।

सीएम योगी ने डिजिटल गैलरी का लोकार्पण करते हुए कहा कि विधान मंडल के इतिहास को लेकर डिजिटल गैलरी का उद्घाटन हुआ है। देश और दुनिया के सबसे बड़े राज्य विधानमंडल के गौरवशाली इतिहास से आने वाली पीढ़ी और छात्र विशेष रूप से रूबरू होंगे।

गैलरी में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में विधानमंडल के 1887 से लेकर अब तक सभी महत्वपूर्ण घटना के दर्शन होंगे। इस दौरान विधानमंडल के उतार-चढाव की हर एक महत्वपूर्ण घटना का विवरण गैलरी के माध्यम से लखनऊ आने वाले लोगों को मिलेगा।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और अधिकारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी और छात्रों को गैलरी का अवलोकन जरूर करना चाहिए, जो गौरवशाली अतीत से वर्तमान तक लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती मे अपना योगदान देगी।

Exit mobile version