Site icon hindi.revoi.in

अतीक व अशरफ की हत्या के बाद एक्शन में सीएम योगी, सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी निलंबित, यूपी में हाई अलर्ट

Social Share

लखनऊ/प्रयागराज, 15 अप्रैल। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की देर रात प्रयागराज में हुई दुस्साहसिक हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। इस क्रम में सख्त रुख अपनाते हुए अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

प्रयागराज सहित यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू

इस बीच पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और प्रयागराज सहित सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। गौरतलब है कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को देर रात मेडिकल परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी प्रेसकर्मी बनकर दो बाइक से आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दोनें भाइयों की हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन के निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने तुरंत उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए।

सभी आला अधिकारी पहुंचे

पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर तीन पिस्तौल, एक मोटर साइकिल, एक वीडियो कैमरा और एक न्‍यूज चैनल का लोगो पड़ा मिला है। अंदेशा है कि तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए और घटना को अंजाम दिया। उन्होंने अपने गले में पहचान पत्र भी लटका रखे थे। मौके पर मध्यरात्रि तक पुलिस आयुक्त रमित शर्मा और जिलाधिकरी संजय कुमार खत्री सहित पुलिस के सभी आला अधिकारी पहुंच गए थे। वहीं फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी।

Exit mobile version