Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी ने PDA को दी नई परिभाषा- ‘प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’

Social Share

अंबेडकरनगर, 10 नवम्बर। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच छोड़े जा रहे व्यंग्य बाणों की रफ्तार तेज होती जा रही है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान अपने संबोधन में सपा पर जमकर निशाना साधा और अखिलेश यादव के PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की नई परिभाषा भी बता दी – ‘प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’। उन्होंने इस दौरान यूपी सरकार की योजनाओं का भी बखान भी किया।

सीएम योगी ने सपा की सरकार के समय में बदहाल कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ‘देख सपाई बिटिया घबराई’। उन्होंने कहा कि सपा पीडीए की बात करती है। पीडीए मतलब ‘प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’। याद करिए खान मुबारक इनका शागिर्द था, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी इन्ही का शागिर्द था। लेकिन डबल इंजन की सरकार में इनका ‘राम नाम सत्य’ होने में देर नहीं लगी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं है। महाराज सुहेल देव को सम्मान तब मिल रहा है, जब डबल इंजन की सरकार है, जो सम्मान मिलना था, उसे भाजपा ने दिया है। उन्होंने कहा कि धर्मराज निषाद को एक अवसर दे दीजिए, जो लोग अंबेडकरनगर के मेडिकल कॉलेज को तबाह करने के जिम्मेदार हैं, जो लोग अंबेडकरनगर के विकास का वैरियर हैं, उन्हें हटा दीजिए।

यह नया भारत है – न तो छेड़ता है और न ही छोड़ता है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सपा और कांग्रेस का जो गठबंधन है, वह खतरनाक है। इसीलिए हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है। हरियाणा वाले कहते थे – बंटे थे, इसलिए कटे थे। 2014 के पहले कांग्रेस सरकार थी, पाकिस्तान घुसपैठ करता था। हम लोग संसद में आवाज उठाते थे, लेकिन इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि संबंध खराब हो जायेगा। लेकिन आज जवान पाकिस्तान के अंदर घुसते हैं, एयर स्ट्राइक होती है। यह नया भारत है – न तो छेड़ता है और न ही छोड़ता है।

Exit mobile version