Site icon hindi.revoi.in

यूपी उपचुनाव : सीएम योगी ने गठित की 30 मंत्रियों की अपनी टीम, दी गईं अहम जिम्मेदारियां

Social Share

लखनऊ, 17 जुलाई। उत्तर प्रदेश भाजपा में फूट व अंदरूनी कलह की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में प्रस्तावित 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की अपनी एक विशेष टीम गठित कर दी है। इनमें कैबिनेट व राज्य मंत्रियों को शामिल किया गया है। इन मंत्रियों कों उपचुनाव के लिए अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो इन मंत्रियों पर उपचुनाव की सभी 10 सीटों को जीतने की जिम्मेदारी होगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास 5 कालीदास मार्ग पर आज सुबह इन मंत्रियों के साथ बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी सीटों का मंत्रियों से फीडबैक मांगा। इसके साथ ही आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई। दरअसल, उपचुनाव वाली हर एक सीट पर दो से तीन मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है।

इन मंत्रियों को बनाया गया प्रभारी

सीएम की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम शामिल नहीं हुए

खास बात यह रही कि आज की बैठक में राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री – केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक नहीं शामिल हुए, जिसके बाद यूपी भाजपा में अंदरूनी कलह के कयास और भी तेज हो गए। सीएम योगी ने इससे पहले 30 जून को भी एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में इन सभी मंत्रियों को उपचुनाव वाली सीटों की ज़िम्मेदारी दी गई थी, जिसमें सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से बात कर रिपोर्ट तैयार करने का कहा था। इन मंत्रियों ने आज की बैठक में सीएम योगी के सामने अपनी रिपोर्ट रखी।

Exit mobile version