Site icon hindi.revoi.in

यूपी : सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वॉलिंटियर्स को किया रवाना

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाराणसी/लखनऊ, 17 सितम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बारिश के बीच वाराणसी में स्वच्छता पखवाड़ा ‘स्वच्छता ही सेवा’ का आरंभ किया और ‘नमो प्लॉगेथॉन’ को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्वच्छता वॉलिंटियर्स को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिवस पर यह आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को झोला व ‘स्वच्छता ही सेवा’ टी-शर्ट भी भेंट की।

‘नमो प्लॉगेथॉन’ के तहत सैकड़ों वॉलिंटियर्स स्वच्छता की मुहिम चलाएंगे। जोरदार बारिश के बीच ये वॉलिंटियर्स हाथों में छाता लिए रैली में शामिल हुए और ‘भारत मां की जय’, वंदे मातरम’ के नारे लगाए। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, विधायक नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या आदि शामिल हुए।

Exit mobile version