Site icon Revoi.in

सहारा प्रमुख सुब्रत राय के निधन पर सीएम योगी ने जताया गहरा शोक, आज लखनऊ लाया जाएगा पार्थिव शरीर

Social Share

लखनऊ, 15 नवंबर। सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बता दें कि सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत राय सहारा का मंगलवार देर रात मुबंई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।  सूत्रों से मिली जानाकरी के मुताबिक गुरुवार को अंतिम संस्कार लखनऊ में किए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक आज बुधवार (15 नवंबर) को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लेकर आया जाएगा।

सुब्रत राय सहारा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ”सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”।

अखिलेश यादव ने भी जताया दुख
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सहारा ग्रुप के चेयरमैन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अखिलेश यादव ने मंगलवार रात ट्वीट कर कहा “सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने। भावभीनी श्रद्धांजलि।”

गौरतलब है कि सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत राय सहारा का मंगलवार देर रात मुबंई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह करीब 75 वर्ष के थे। सहारा समूह द्वारा यहां जारी एक बयान में बताया गया है कि सुब्रत रॉय को स्वास्थ्य में गिरावट के बाद 12 नवंबर को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।