Site icon hindi.revoi.in

अयोध्या में सीएम योगी का विपक्ष पर प्रहार, बोले – ‘सनातन के मार्ग में जो रोड़े हैं, उनका यूपी के माफिया जैसा हाल करेंगे’

Social Share

अयोध्या, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने यहां तक कहा कि सनातन धर्म के मार्ग में जो भी रोड़े हैं, उनका भी यूपी के माफिया जैसा हश्र कर दिया जाएगा।

सीएम योगी ने श्री अयोध्या धाम स्थित राम कथा पार्क में श्री राम दरबार का तिलक करने और आरती उतारने के बाद अपने संबोधन में कहा कि जो लोग अयोध्या को बिजली के लिए तरसाते थे, आपको सड़ी गर्मी में तरसने के लिए छोड़ देते थे, वो भी आज अयोध्या स्नान की दुहाई दे रहे हैं। राम की पैड़ी में सड़े जल में स्नान करने के लिए छोड़ देते थे, वो भी आज अयोध्या आकर अपना ताल ठोकना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये लोग राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते थे। ये सवाल सनातन धर्म के लिए, आपकी विरासत के लिए और आपके पूर्वजों पर था और तब भी हम चुप रहे।’

उन्होंने कहा, ‘हम चार लेन की सड़कें न बनाते तो जो ये श्रद्धालु आ रहे हैं ये आ पाते? आजादी के बाद जिन लोगों ने देश पर शासन किया, क्या उन लोगों ने अयोध्या को ये इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया था कि लाखों श्रद्धालु आ पाते। ये जो काम हुआ है, जिन लोगों को नहीं करना था, वो सवाल खड़ा करते थे। आज जब विकास हो रहा है तो इसमें बैरियर बनना है, लेकिन हम लोग ये बैरियर भी हटा रहे हैं। ऐसे ही जैसे यूपी को माफिया से मुक्त करके सुरक्षित जगह बनाया है।

सनातनधर्मियों ने दुनिया के हर संप्रदाय की संकट में मदद की

सीएम योगी ने कहा कि अब सनातन धर्म के मार्ग के बैरियर को भी हटाना है। सनातन धर्म ने किसी का अहित नहीं किया। सबको गले से लगाया। दुनिया का कोई संप्रदाय नहीं, जिनके संकट के समय सनातमधर्मियों ने उनकी मदद नहीं की। सेकुलरिज्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग सनातन धर्म पर कुठाराघात करके भारत की आत्मा को लहूलुहान कर रहे हैं। नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। सनातन धर्म के मार्ग में जितने रोड़े हैं, उनको समाप्त किए बिना हम विश्राम नहीं करेंगे। जो इस मार्ग में रोड़े बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है, जो यूपी के माफियाओं की हुई।’

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अयोध्या धाम को तैयार करने का आह्वान

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘2025 का साल हमारे लिए महत्वपूर्ण है। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन है। करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। उनके लिए अयोध्या धाम को आपको तैयार करना होगा। आज उसी का आह्वान करने के लिए आया हूं। विरासत और विकास का काम जो शुरू हुआ है, वो यूपी में रुकने नहीं पाएगा। विरासत का संरक्षण करते हुए विकास की गंगा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी। आप सभी प्रदेश वासियों को सनातन धर्मियों को दीपोत्सव के अवसर पर बधाई देता हूं।’

Exit mobile version