फर्रुखाबाद, 29 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले में आयोजित भाजपा की जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए और क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा से 196 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
जनपद फर्रुखाबाद में ₹196 करोड़ लागत की 174 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास… https://t.co/GgvjAOOSCD
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2021
सीएम योगी ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा था, वो कर के दिखाया। भारतीय जनता पार्टी जो कहेगी, उसको अक्षरशः मंत्र मानकर फिर से लागू भी करेगी। उन्होंने कहा कि अच्छी सरकार आती है तो अच्छी योजनाएं भी आती हैं। बुरी सरकार आएगी तो यही अन्न सपा, बसपा या कांग्रेस के नेताओं के घरों में चला जाता और उनकी तिजोरी भरती।
भाजपा सरकार ने साढ़े 4 वर्षों में 45 लाख गरीबों को दिया आवास
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पिछले साढ़े चार सालों के अंदर हमने प्रदेश में 45 लाख गरीबों को एक-एक आवास दिया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में एक भी गरीब को आवास नहीं मिला था। आवास का पैसा कहां चला गया। अब दीवारों से वही पैसा निकल रहा है। सपा ने गरीबों के लिए शौचालय नहीं बनवाए जबकि भाजपा सरकार ने सभी लोगों को नि:शुल्क आवास उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार की भावनाएं गरीबों, युवाओं, मजदूरों और किसानों के लिए नहीं थी। नौकरी निकलती थी तो चाचा, भतीजा, मामा, सब वसूली के लिए निकल पड़ते थे।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में सर्वाधिक समय तक शासन किया। उस समय ये कैसे बीजेपी कार्यकर्ता, नेता, आरएसएस नेता व हिन्दू नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम करते थे। आपने मालेगांव विस्फोट में देखा होगा। कांग्रेस की शरारत देश के खिलाफ अपराध है और कांग्रेस को मांफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस पर आतंकवादियों को प्रेरित करने का आरोप
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को प्रेरित और पोषित करने वाली कांग्रेस देश के साथ कैसे खिलवाड़ कर रही थी, ये किसी से छिपा नहीं है। पहले जब सत्ता में थे, तब आतंकियों को प्रेरित करते थे और आज जब सत्ता से बाहर हैं तो जनता के हित के हर कार्यों का विरोध करते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया, 1.51 लाख करोड़ का गन्ना भुगतान किया जबकि सपा-बसपा ने कोई भुगतान नहीं किया। उन्होंने कहा कि बुआ-बबुआ सब कोरोना काल में छुपे हुए बैठे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने रसोइयों का मानदेय दो हजार रुपये कर दिया है और एक साल में उन्हें दो साड़ी दी जाएगी। अनुदेशकों का भी मानदेय भी दो हजार हजार बढ़ाया है।