Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी ने की घोषणा – अयोध्या में दीपोत्सव से होगी राम मंदिर लोकार्पण समारोह की शुरुआत

Social Share

अयोध्या, 15 जून। अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर के लोकार्पण समारोह की शुरुआत दीपोत्सव से होगी। दीपोत्सव  के दौरान अयोध्या में हर घर, हर घाट और हर कुंड में लगभग 21 लाख दीप दीप जलाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को खुद यह घोषणा की और अभी से तैयारियों में जुट जाने का अयोध्यावासियों का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा, ‘अगले वर्ष हमारे राम अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।’

2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की

सीएम योगी ने यहां भरतकुंड में आहूत जनसभा को संबोधित करते हुए उपरोक्त आह्वान किया और 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता से लिए तमाम योजनाओं को बिना जाति मजहब के दिया। विरासत का सम्मान करने वाली सरकार लानी होगी। उन्होंने कहा कि 32 हजार करोड़ से अयोध्या का विकास हो रहा।

संतों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना

इससे पहले सीएम योगी संतों से मिले और उनका हालचाल जाना। गुरुवार सुबह सीएम सबसे पहले कारसेवकपुरम में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे। यहां सीएम ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की, फिर राम मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री सूर्य प्रताप शाही,  श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विहिप के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम नारायण सिंह आदि भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने संतों संग जलपान भी किया।

सीएम योगी बड़ा भक्तमाल भी पहुंचे, जहां उन्होंने कौशल किशोरदास जी महाराज से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। यहां सीएम को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महंत अवधेश दास, नागा राम लखनदास आदि संत भी मौजूद रहे।

Exit mobile version