Site icon Revoi.in

केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख

Social Share

लखनऊ, 8 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सीनियर नेता रहे और यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत अनेक नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। 88 वर्षीय वयोवृद्ध नेता ने आज सुबह प्रयागराज स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, वरिष्ठ राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प. बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, ‘भाजपा के वरिष्ठ नेता, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, उप्र के गौरव, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक आदरणीय पं. केशरी नाथ त्रिपाठी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। भारतीय जनसंघ से भाजपा तक जीवनभर कार्य करने वाले पंडित जी का निधन पार्टी व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।’

केशव मौर्य ने कहा,  ‘प्रयागराज के गौरव व हम सभी के संरक्षक आदरणीय पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी जी के अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंच रहा हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतृप्त परिजनों व समर्थकों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी वर्ष 1977-79 के दौरान जनता पार्टी सरकार में केसरीनाथ कैबिनेट मंत्री नियुक्त किए गए थे। उन्होंने 2004 में जौनपुर सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने यूपी विधानसभा के अध्यक्ष का 1991-1993, 1997-2002 और मई 2002 से मार्च 2004 तक कार्यभार संभाला।