Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : सीएम योगी का पलटवार, बोले – सपा का एजेंट बनकर ओवैसी बिगाड़ रहे माहौल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 23 नवंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कानपुर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बूथ लेवल मीटिंग को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख व हैदरबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर पटलवार किया और कहा कि सपा का एजेंट बनकर वह प्रदेश का माहौल बिगाड़ रहे हैं।

सीएम योगी ने ओवैसी को सपा का एजेंट करार देते हुए कहा कि यहां माहौल न बिगाड़ें। उन्होंने कहा कि अब्बाजान और चाचाजान वाले अगर माहौल बिगड़ने का काम करेंगे तो सरकार उनसे सख्ती से निबटना भी जानती है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले हर तीसरे-चौथे दिन दंगे होते थे, पर उत्तर प्रदेश अब दंगा नहीं, दंगामुक्त प्रदेश की पहचान के तौर पर है।  योगी आदित्यनाथ  ने यह भी चेतावनी देते हुए कहा, ‘ऐसे उपदेशकों से हम सख्ती से निबटना भी जानते हैं, जो जो सीएए पर फिर से लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है।’

ज्ञातव्य है कि बीते सोमवार को बाराबंकी में ओवैसी ने शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा सरकार ने जैसे तीनों कृषि बिल कानून वापस लिया है, उसी तरह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी कानून को भी वापस लेना चाहिए। ये कानून बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए कानून के खिलाफ हैं। ओवैसी ने कहा था,  ‘अगर बीजेपी सरकार सरकार एनपीआर और एनआरसी पर कानून बनाती है तो हम सड़कों पर निकलेंगे और यहीं पर फिर शाहीन बाग बना देंगे।’

 

Exit mobile version