Site icon hindi.revoi.in

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया रूद्राभिषेक, लगाए हरिशंकरी के पौधे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गोरखपुर, 5 जून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर यहां गोरखनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक कर जनकल्याण की कामना की। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिशंकरी ( बरगद, पीपल, पाकड़) का वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री योगी की दिनचर्या हमेशा की तरह सोमवार की सुबह शुरू हुई। सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से जन कल्याण के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, @myogiadityanath जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। वे पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ, उत्तर प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने के लिये काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में इसका धरातल तैयार कर दिया है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु करें।”

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के एक गांव में हुआ था। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में शामिल होने के लिए घर छोड़ दिया और गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बन गए। महंत अवैद्यनाथ की मौत के बाद वे गोरखनाथ मठ के प्रमुख पुजारी भी बने।

योगी ने 1998 में गोरखपुर से सबसे कम उम्र के सांसद बनकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। वह 1998 से 2017 तक लगातार पांच बार गोरखपुर के सांसद रहे। उन्होंने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल के बाद इस साल की शुरुआत में लगातार दूसरी बार सबसे अधिक आबादी वाले राज्य की बागडोर संभाली – यह उपलब्धि 37 साल बाद दोहराई गई।

Exit mobile version