Site icon Revoi.in

सीएम शिवराज का दावा – मध्य प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार

Social Share

सतना, 3 नवम्बर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। उन्होंने शुक्रवार को  यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

शिवराज ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन आकार लेने से पहले ही बिखरने लगा है। यही स्थिति मध्य प्रदेश में भी है, जहां पुत्र मोह के चलते कांग्रेस बंटी हुई है। कहीं कमलनाथ के पुत्र टिकट बांट रहे है तो कहीं नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं।

सीएम चौहान ने कहा कि नारायण त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) का कोई राजनीतिक वजूद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक शराब घोटाले में फंसे हुए है और उन्हें जेल जाने का डर सता रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमने गरीबों के हित में तमाम योजनाएं चलाई है, हम काम के आधार पर जनता के बीच जा रहे हैं।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक फिल्म आई थी ‘मेरे अपने’। उसमें श्याम और छैनू की जोड़ी थी, जो अपने-अपने इलाके में कब्जे के लिए ही लड़ते रहते थे। ऐसे बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती।

एक सवाल के जवाब में सीएम चौहान ने कहा कि अभी कमलनाथ की चक्की कितनी चलेगी, ये तो पता नहीं, फिलहाल दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया है। ये वही कमलनाथ और कांग्रेस हैं, जो भगवान राम को काल्पनिक कहते थे। राम के बिना ये देश नहीं जाना जा सकता। अब कांग्रेस को भी अहसास हो गया है कि जनता नहीं मानेगी, इसलिए अब राम नाम की माला जप रहे हैं, हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।