मुंबई, 31 दिसम्बर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा है कि राम मंदिर कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। लेकिन इसे लेकर सिर्फ कुछ लोगों के पेट मं दर्द हो रहा है तो कुछ के पैरों तले जमीन खिसक गई है।
‘अयोध्या की जनता ने उत्साह के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया है‘
सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने कल (शनिवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अयोध्या की सभा देखी, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए थे। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। राम मंदिर कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, इसीलिए अयोध्या की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी का बड़े उत्साह से स्वागत किया।’
उल्लेखनीय है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत सहित विपक्ष के कुछ नेता भाजपा पर राम मंदिर के राजनीतिकरण का आरोप लगा रहे हैं।
संजय राउत का तंज – 2024 के आम चुनाव में भगवान राम को अपना कैंडिडेट घोषित कर सकती है भाजपा
शरद पवार ने दो दिन पहले कहा था, ‘सत्तारूढ़ दल के पास लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है, इसलिए ऐसा लगता है कि वे राम मंदिर को एक बहाने के रूप में इस्तेमाल करके लोगों के बीच एक अलग राय बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’ वहीं संजय राउत ने कहा, ‘अब केवल एक चीज बची है कि भाजपा घोषणा करेगी कि भगवान राम चुनाव में उनके उम्मीदवार होंगे। भगवान राम के नाम पर राजनीति की जा रही है।’
‘इस देश में केवल एक ही गारंटी है और वो है मोदी की गारंटी‘
फिलहाल मुख्यमंत्री शिंदे ने विपक्ष पर हमला करते हुए आगे कहा, ‘कुछ के पेट में दर्द हो रहा है और कुछ के पैरों तले जमीन खिसक गई है। इसीलिए वो बिना मतलब के आरोप लगा रहे हैं। इस देश में केवल एक ही गारंटी है और वो है मोदी की गारंटी। लोगों ने तय कर लिया है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में वो फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’
‘पहले भी कुछ लोग कहा करते थे कि मंदिर बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे‘
शिंदे ने जोर देते हुए कहा, ‘जो कोई भी आरोप लगाना चाहता है, उन्हें लगाने दीजिए, हम काररवाई से जवाब देंगे। पहले भी कुछ लोग कहा करते थे कि मंदिर बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। वे ऐसे बयान मोदी जी पर देते थे। अब मोदी जी ने राम मंदिर भी बना दिया है और तारीख भी बता दी।’
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शनिवार के अपने अयोध्या दौरे के दौरान 15,700 करोड़ रुपये की लगात से कुल 46 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन कार्यक्रमों में अयोध्या धाम जंक्शन, महर्षि वाल्मीकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन के साथ छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाना शामिल था।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मोदी की गारंटी में इतना दम है क्योंकि मोदी जो कहते हैं, वो पूरा करते हैं। आज देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है क्योंकि मोदी गारंटी पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं। ये अयोध्या नगरी भी इसका गवाह है। मैं भारत के कण-कण और व्यक्ति का भक्त हूं, मैं भी आगामी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’