Site icon hindi.revoi.in

सीएम शिंदे की उद्धव ठाकरे को चेतावनी – ‘मैंने इंटरव्यू देना शुरू किया तो महाराष्ट्र में भूकंप आ जाएगा’

Social Share

मुंबई, 31 जुलाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने बोलना शुरू किया तो ‘भूकंप’ आ जाएगा। मालेगांव में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, ‘अगर मैं इंटरव्यू देना शुरू कर दूंगा तो भूकंप आ जाएग। कुछ लोगों के विपरीत मैंने हर साल छुट्टियों के लिए कभी भी विदेश यात्रा नहीं की। मेरे दिमाग में केवल शिवसेना और उसके विकास की बातें थीं।’

उद्धव ठाकरे अक्सर बागी विधायकों को ‘देशद्रोही’ कहते हैं

गौरतलब है कि शिंदे और शिवसेना के अन्य विधायकों द्वारा कांग्रेस और एनसीपी के साथ उनकी गठबंधन सरकार के खिलाफ बगावत करने के बाद उद्धव ठाकरे ने जून में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उद्धव ठाकरे ने अक्सर बागी विधायकों को ‘देशद्रोही’ कहा है।

‘बालासाहेब ठाकरे की विरासत की रक्षा करने के लिए मैंने विद्रोह किया’

उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना शिंदे ने कहा कि उन्होंने विद्रोह कर दिया क्योंकि वह बालासाहेब ठाकरे की विरासत की रक्षा करना चाहते थे। बालासाहेब की विचारधारा से समझौता करने वालों को आप सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए क्या कहते हैं?

भाजपा के साथ चुनाव लड़ने के बाद एमवीए सरकार बनाना क्या विश्वासघात नहीं था

एकनाथ शिंदे ने यह भी सवाल किया कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस और राकांपा के साथ सरकार कैसे बनाई। क्या यह विश्वासघात नहीं है? उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा अगले विधानसभा चुनाव में 288 में से 200 सीटें जीतेगी।

शिंदे ने दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे का भी जिक्र किया और कहा कि उन्हें पता है कि उनके साथ क्या हुआ था। 2002 में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए अपने गुरु का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा, ‘धर्मवीर के साथ जो हुआ, उसका मैं गवाह था।’

Exit mobile version