Site icon hindi.revoi.in

सीएम शिंदे बोले – ‘महाराष्ट्र में मजबूत सरकार और हमारे पास 164 विधायक, हम अगला चुनाव भी जीतेंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 9 जुलाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कहा कि राज्य में उनके पास मजबूत सरकार के साथ-साथ 164 विधायकों का बल है जबकि विपक्ष के पास 99 विधायक हैं। शिंदे ने दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और वे राज्य का अगला विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे।

दिल्ली से लौटने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे

महाराष्ट्र की सत्ता संभालने के बाद शुक्रवार की शाम दिल्ली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिंदे ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ दिन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रस्तावित भेंट के पहले आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उपरोक्त बाते कहीं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से लौटने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘विकास की भूमिका लेकर हमने यह सरकार बनाई है। जो काम 2.5 साल पहले होना था, वो अब हुआ है। आज हम पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनका विजन जानेंगे। उन्होंने शपथ के वक्त कहा था कि महाराष्ट्र को कोई भी कमी नहीं होगी।’

भाजपा-शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है

एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘एमवीए सरकार के तहत हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे में आ गया था। तब हम बोल नहीं सकते थे इसलिए हमने यह कदम उठाया। भाजपा और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है।’

एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम हैं, हम उसके अधीन काम करेंगे : फडणवीस

डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, ‘मेरी पार्टी ने मुझे पहले सीएम बनाया, अब पार्टी की जरूरत के हिसाब से हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है। एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम हैं। हम उसके अधीन काम करेंगे। अन्याय पूर्ववत किया गया और हमारा प्राकृतिक गठबंधन पुनर्जीवित हो गया।’

सत्ता साझेदारी फार्मूले को लेकर अमित शाह से हुई चर्चा

महाराष्ट्र के दोनों नेताओं ने शुक्रवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और माना जा रहा है कि शाह के साथ चर्चा भाजपा एवं शिवसेना के शिंदे गुट के साथ सत्ता साझेदारी फार्मूले के इर्द-गिर्द केंद्रित रही।

सॉलिसिटर जनरल मेहता से मराठा आरक्षण को लेकर चर्चा

शिंदे ने शनिवार को यहां महाराष्ट्र सदन में छत्रपति शिवाजी, बीआर आंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित कर दिन की शुरुआत की। शिंदे ने आज ही सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से भी मुलाकात की। इस बाबत उनका कहना था कि सॉलिसिटर जनरल से उन्होंने मराठा आरक्षण को लेकर चर्चा की।

Exit mobile version