Site icon Revoi.in

सीएम शिंदे ने सलमान खान और उनके परिवार से की मुलाकात, बोले – महाराष्ट्र में गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी

Social Share

मुंबई, 16 अप्रैल। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर बीते दिनों हुई फायरिंग मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अभिनेता का परिवार भी इस घटना से चिंतित और डरा हुआ है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज नागपुर रवाना होने से पहले सलमान खान से उनके घर पर मुलाकात की।

सलमान से मुलाकात के बाद सीएम शिंदे ने कहा, ‘मैंने सलमान खान से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है। मैंने भी पुलिस टीम को इस पर त्वरित काररवाई करने का निर्देश दिया और उसी क्रम में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये महाराष्ट्र है, यहां कोई गैंग नहीं बचा है। हम सभी गैंग और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे। यहां गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी।’

 

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ‘गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में सख्त काररवाई की जाएगी। मैंने पुलिस आयुक्त को सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया है। अपने लोगों का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। पिछली सरकार में क्या हुआ, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन हम उन सभी गिरोहों और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे, जो राज्य के किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे।’

14 अप्रैल को हुई थी गोलीबारी

गौरतलब है कि सलमान खान के घर के बाहर गत 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी। इस मामले में दोनों आरोपितों को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले में माता नो माध गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों में बिहार निवासी विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) शामिल हैं। दोनों रविवार को तड़के यहां बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के घर के बाहर गोली चलाने के बाद से फरार थे।

ईद के दिन भी सलमान के घर के बाहर थे आरोपित

क्राइम ब्रांच ने बताया, ‘दोनों आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि घटना से पहले आरोपितों ने सलमान के घर की तीन बार रेकी की थी। इस घटना में इस्तेमाल की गई बाइक दो अप्रैल, 2024 को खरीदी गई थी। घटना के समय विक्की मोटरसाइकिल चला रहा था और पीछे बैठे सागर ने सलमान के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस को शक है कि वे ईद के दिन भी वहीं थे।’

आरोपितों ने पनवेल में 11 महीने के लिए किराए पर लिया था फ्लैट

क्राइम ब्रांच ने ने बताया, ‘दोनों शूटरों के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं, उसी मोबाइल के जरिए वे लगातार किसी से संपर्क में थे। पुलिस ने नंबर प्लेट पर लिखे नंबर के आधार पर बाइक के मालिक का पता लगा लिया। शूटर सागर पाल ने दो साल तक हरियाणा में काम किया था। दोनों शूटरों को हथियार मुंबई में ही पहुंचाए गए थे। दोनों शूटरों ने पनवेल का फ्लैट 11 महीने के लिए किराए पर लिया था। इसके लिए बाकायदा एग्रीमेंट हुआ था।’

दोनों आरोपित 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में

मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों आरोपितों को मंगलवार को सुबह एक विमान से यहां लाया गया। अधिकारी ने कहा कि उनकी चिकित्सा जांच के बाद उन्हें एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली थी गोलीबारी की जिम्मेदारी

रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे फेसबुक पर एक पोस्ट सामने आई, जिसमें गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया। पुलिस को संदेह है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने रविवार को कथित तौर पर फेसबुक पोस्ट करने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया था।