Site icon hindi.revoi.in

सीएम शिंदे, फडणवीस और अजित ने ठुकराया शरद पवार का लंच का आमंत्रण, कारण भी बताया

Social Share

मुंबई, 1 मार्च। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उप मुख्यमंत्रियों – देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार ने मराठा छत्रप शरद पवार की ओर से प्रेषित दोपहर भोज का आमंत्रण ठुकरा दिया है। तीनों नेताओं ने इसके पीछे कारण भी बता दिया है।

उल्लेखनीय है कि शरद पवार ने गुरुवार को सीएम एकनाथ शिंदे, दोनों डिप्टी सीएम – फडणवीस और अजित पवार को आज दिन में अपने आवास पर भोज का आमंत्रण देकर सियासी हलचल बढ़ा दी थी। सीनियर पवार ने तीनों नेताओं को एक पत्र लिखते हुए कहा था, ‘राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पहली बार बारामती आ रहे हैं और मैं बारामती में नमो महारोजगार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनकी यात्रा से बहुत खुश हूं। इसलिए मैं अपने यहां भोजन के लिए निमंत्रण देना चाहूंगा। मुझे आशा है कि आप निमंत्रण सहृदयतापूर्वक स्वीकार करेंगे।’

इस कारण ठुकराया निमंत्रण

फिलहाल महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने शरद पवार के स्नेह भोजन के निमंत्रण को पहले से तय कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण अस्वीकार कर दिया है। फडणवीस ने शरद पवार को लिखे पत्र में कहा है कि 2 मार्च का दिन बहुत व्यस्त रहने वाला है क्योंकि बड़े कार्यक्रम होने वाले हैं। इसलिए इस समय आपके न्योते का सम्मान करना संभव नहीं होगा।

सुप्रिया सुले ने की बड़ी घोषणा

इस बीच एनसीपी शरद पवार की नेता और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ह्वाट्सएप स्टेटस पर बारामती सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि इस सीट से अजित पवार की एनसीपी का उम्मीदवार खड़ा हो सकता है।

Exit mobile version