औरंगाबाद, 2 मार्च। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। नीतीश ने कहा, ‘आप पहले आए थे तो हम गायब हो गए थे। अब फिर हम आपके साथ हैं। अब आपको भरोसा दिलाते हैं कि इधर उधर होने वाले नहीं है। हम रहेंगे सिर्फ आपके साथ।’
पीएम मोदी ने बिहार को दी 21,400 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात
दरअसल, पीएम मोदी ने आज यहां नीतीश कुमार के साथ राज्य में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को पीएम मोदी के साथ नीतीश ने भी संबोधित किया।
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘आप लोग तो सब जानते हैं कि वर्ष 2005 से एक साथ रहे, एक साथ काम किया। हम लोगों ने मिलकर कितना काम किया। पहले कुछ काम हुआ था क्या? कोई पढ़ता-लिखता नहीं था।’
‘इस बार 400 पार होकर रहेगा, बिहार की 40 सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी‘
उन्होंने कहा, ‘बहुत खुशी की बात है कि पीएम मोदी के द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। बहुत खुशी की बात है कि हमारे यहां जो काम चल रहा है, वह भी पीएम बहुत तेजी से करवाएंगे। और आपको मैं अभिवंदन करता हूं कि आप बिहार आए। मैं चाहूंगा कि आप बार-बार बिहार आते रहे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस बार 400 पार होकर रहेगा। बिहार की 40 लोकसभा सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी।’
गौरतलब है बिहार में नीतीश कुमार ने जनवरी माह के अंत में आरजेडी से गठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। नीतीश ने 9वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा ने बतौर डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली थी।