पटना, 26 अक्टूबर। बिहार में इस समय उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अर्से बाद पटना लौटे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार करते हुए माहौल में और गर्मी पैदा कर दी है।
दरअसल, जदयू उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार से मंगलवार की शाम राजधानी पटना लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश ने यह कह दिया कि लालू कुछ और तो कर नहीं सकते, लेकिन उन्हें गोली जरूर मरवा सकते हैं।
लालू ने कहा था – नीतीश का विसर्जन करने के लिए दिल्ली से पटना आ गया हूं
नीतीश हंसकर बोले – ‘लालू जी गोलिये मरवा दें, सबसे अच्छा यही होगा’
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से मजाकिया अंदाज में कहा, ‘उनकी बातों पर क्या कहा जाये, लालू जी गोलिये मरवा दें, सबसे अच्छा यही होगा। बाकी कुछ नहीं कर सकते हैं। अगर चाहें तो गोली मरवा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते हैं। समझ गए न।’
फिलहाल राजद के साथ मिलकर राज्य में कभी गठबंधन की सरकार चला चुके नीतीश ने गोली मरवाने की बात भले ही मजाकिया अंदाज में कही, लेकिन उपचुनाव से पहले उनका यह बयान काफी महत्वपूर्ण है। यह बयान देकर उन्होंने उपचुनाव से पहले बाजी अपने पाले में करने की कोशिश की है।
पत्रकारों के इस सवाल पर कि लालू प्रसाद भी बुधवार से चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर रहे हैं, नीतीश बोले – ‘जाने दीजिए, जिसको जहां जाना है जाए। हम अपना काम कर रहे हैं। जीत-हार जनता के हाथ है। हम उसकी चिंता नहीं करते।’