Site icon hindi.revoi.in

शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में फिसलकर गिरे सीएम नीतीश कुमार, सुरक्षाकर्मियों ने उठाया,

Social Share

पटना, 5 सितम्बर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके फिसलकर गिर गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मुख्यमंत्री नीतीश पटना यूनिवर्सिटी में एक उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गिर गए। हालांकि वहां मौजूद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर बचा लिया। जब वह गिरने लगे, तभी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें थाम लिया।

इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। सीएम नीतीश टीचर्स डे पर पटना यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हाउस का उद्घाटन करने पहुंचे थे। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे और दोनों नेता पर्दा हटाने के लिए रस्सी खींच ही रहे थे कि नीतीश कुमार का पैर फिसल गया और वह गिर गए।

जब खड़े हुए तो आनन-फानन में नीतीश ने इस हॉल का उद्घाटन कर दिया और फिर राज्यपाल के साथ खड़े होकर फोटो भी खिंचवा ली। दरअसल, जिस ओर खड़े होकर सीएम नीतीश पर्दे की डोर खींच रहे थे, वह जगह असमतल थी थी, इसी वजह से सीएम फिसल गए।

Exit mobile version