Site icon Revoi.in

ओडिशा ट्रेन हादसा : सीएम नवीन पटनायक ने रेल सेवा बहाल होने तक कोलकाता के लिए शुरू की निःशुल्क बस सर्विस

Odisha govt to run free bus service to Kolkata for stranded passengers

Social Share

भुवनेश्वर, 4 जून। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर रेल हादसे के मद्देनजर रेल सेवा बहाल होने तक रविवार को कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की घोषणा के अनुसार 50 बसें चलाने की बात कही गई है। राज्य के तीन मुख्य शहरों – पुरी, भुवनेश्वर और कटक से कोलकाता के लिए यह बस सेवा शुरू की गई है।

गौरतलब है कि बालासोर में बहनगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन की बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। इस दुर्घटना में अब तक 275 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 1,175 लोग घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ), ओडिशा द्वारा जारी घोषणा में यह कहा गया है कि यात्रियों के अधिक लाभ को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज से पुरी, भुवनेश्वर और कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की है। सीएमओ ने यह भी कहा है कि हर रोज ओडिशा के इन तीन शहरों (पुरी, भुवनेश्वर और कटक) से कोलकाता के लिए 50 बसें चलेंगी।

घोषणा में यह भी कहा गया है कि इन बसों के चलने के लिए जो भी पैसें खर्च होंगें, उसकी भरपाई मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाएगी। यह सेवा तब तक बालासोर के रास्ते पर जारी रहेगी, जब तक रेल लाइन यहां पर फिर से बहाल न हो जाए।

करीब 300 पीड़ितों को मुआवजा दिया जा चुका है : रेल मंत्री

इस बीच पिछले दो दिनों से बालासोर में ही रहकर दुर्घटनास्थल पर जारी राहत एवं बचाव कार्यों की खुद निगरानी कर रहे रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि रेल दुर्घटना के करीब 300 पीड़ितों को मुआवजा दिया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘हमने सोरो हॉस्पिटल में मरीजों और चिकित्सकों से मुलाकात की। हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, रांची, कोलकाता तथा अन्य स्थानों से विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं ताकि मरीज इलाज के बाद घर लौट सकें।’