Site icon hindi.revoi.in

ओडिशा : नवीन पटनायक की मंत्रिपरिषद पुनर्गठित, 13 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली

Social Share

भुवनेश्वर, 5 जून। ओडिशा में रविवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन किया गया। लोकसेवा भवन के नए कन्वेंशन सेंटर में राज्यपाल गणेशी लाल ने एक समारोह में 21 विधायकों को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। संशोधित कैबिनेट में, 13 विधायकों को कैबिनेट मंत्री पद दिया गया है जबकि आठ विधायकों ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली।

एक दिन पहले सभी 20 मंत्रियों ने दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि शनिवार को मंत्रिमंडल के सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। ओडिशा के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सभी मंत्रियों को त्यागपत्र देने का निर्देश दिया गया।

आदिवासी नेता सारका को सबसे पहले दिलाई गई शपथ

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक जगन्नाथ सारका, निरंजन पुजारी और आर. पी. स्वैन भी शामिल हैं। महिला विधायकों – प्रमिला मल्लिक, उषा देवी और तुकुनि साहू को भी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है। आदिवासी नेता सारका को सबसे पहले शपथ दिलाई गई क्योंकि उनका नाम भगवान जगन्नाथ के नाम पर है।

अस्वस्थ विधानसभा अध्यक्ष एसएन पात्रो का भी इस्तीफा, बी.के.अरुखा ले सकते हैं जगह

उल्लेखनीय है कि ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष एसएन पात्रो ने भी शनिवार को इस्तीफा दे दिया था। पात्रो के बेटे विप्लव ने कहा, ‘मेरे पिता गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनकी बायीं आंख में संक्रमण है। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।’ बीजद सूत्रों ने बताया कि मंत्री के तौर पर इस्तीफा देने वाले बी.के.अरुखा विधानसभा के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं।

Exit mobile version