Site icon hindi.revoi.in

महाकाल मंदिर हादसे में घायलों से मिले सीएम मोहन यादव, सभी घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद का एलान

Social Share

उज्जैन, 25 मार्च। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आज तड़के आग लगने की घटना पर चिंता जताई और हादसे में झुलसे पुजारियों समेत 14 लोगों में प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये की मदद का एलान किया। इसके साथ ही इंदौर व उज्जैन के अस्पताल जाकर सीएम ने घायलों से मुलाकात की और उनकी चिकित्सा के लिए समुचित निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘ईश्वर की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं घटी। एक तरह से यह एक अलार्मिंग कॉल है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मैं उज्जैन और इंदौर दोनों स्थानों पर घायलों से मिला हूं। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों का उचित इलाज किया जाएगा और हमने प्रशासन से कहा है कि इन सभी को कम से कम 1-1 लाख रुपए देकर मदद की जाए।’

उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर में तड़के बड़ा हादसा हो गया, जब भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से पांच पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए। गुलाल उड़ाते समय आग की लपटें तेज हो गईं और वहां मौजूद पुजारी इसकी चपेट में आ गए। घायलों का अस्पताल में इलाज उज्जैन व इंदौर के अस्पतालों में चल रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से बात कर जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

Exit mobile version