कोलकाता, 12 जुलाई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को मिली बम्पर जीत के बाद वोटरों को धन्यवाद देने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘जो हमारा विरोध कर रहे हैं, हम उनका भी शुक्रिया करते हैं क्योंकि इसमें हमारा ही भला हो रहा है। ये एजेंट और एजेंसी से देश नहीं चलता है।’
टीएमसी प्रमुख ममता ने जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं। ये चुनाव बैलेट बॉक्स के द्वारा होते हैं, यहां जो प्रीसाइडिंग ऑफिसर-काउंटिंग एजेंट होते हैं इन्हें पहले से ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन इसके लिए भी हम जिम्मेदार हैं विपक्ष नहीं? तृणमूल कांग्रेस की कई सीटों पर मतदान नहीं हो पाए, लेकिन इसके लिए हमने हमारे कार्यकर्ताओं-नेताओं को किसी प्रकार का विरोध या प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए। विधानसभा के चुनाव सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए थे। ये चुनाव भी सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए।’
ममता बनर्जी ने कहा, ‘कुल 71,000 बूथों पर चुनाव हुए, घटना कितने इलाकों में हुई? लगभग 60 बूथों में गड़बड़ी की गई, कहीं पर बैलेट बॉक्स में पानी भी डाला गया। मुझे पता है यह सीपीएम कार्यकर्ता ने किया, उनके खिलाफ कोई काररवाई क्यों नहीं की गई? गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया। केंद्रीय बल भेजा गया और हमने उसे स्वीकार किया।’
গণদেবতার জয়!
This is the victory of the PEOPLE, this is the victory of DEMOCRACY.
We pledge to continue working for Bengal's brighter future.#GramBanglayTMC pic.twitter.com/vXrh4d5fuz
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 12, 2023
‘हम किसी पार्टी के रंग देखकर सहायता प्रदान नहीं करेंगे‘
पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर सीएम बनर्जी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने सारे लोग मारे गए। 19 लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें दो लाख मुआवजा और विशेष होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी। इनमें टीएमसी के भी 10 लोग शामिल हैं। हम किसी पार्टी के रंग देखकर सहायता प्रदान नहीं करेंगे, जिनकी मृत्यु हुई है, उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा और नौकरी दी जाएगी।
भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर भी साधा निशाना
सीएम ममता भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो महीने से मणिपुर जल रहा है, अब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां है? जब असम एनआरसी को लेकर जल रहा था, ये टीम कहां थी? यह फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां होती है, जब उत्तर प्रदेश में 67% सीटों पर मतदान नहीं होते हैं? रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तब कहां थी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी? यहां (पश्चिम बंगाल में) दो साल के अंदर इतनी टीमों और आयोगों ने बंगाल का दौरा किया, करीब 154 टीमें बंगाल का दौरा कर चुकी हैं। यह BJP प्रोटेक्शन कमेटी है न कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी।’
भाजपा वाशिंग मशीन है, महाराष्ट्र में पूरी सरकार खरीद ली
भाजपा पर हमला करते हुए ममता ने कहा कि भाजपा वाशिंग मशीन है, आपने देखा होगा भाजपा ने महाराष्ट्र में क्या किया। उन्होंने पूरी सरकार खरीद ली है। उन्हें (भाजपा) इतना पैसा कहां से मिलता है? इन पैसों का सोर्स क्या है? इसकी जांच क्यों नहीं हो रही? ईडी-सीबीआई इसकी जांच क्यों नहीं करती।