Site icon hindi.revoi.in

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को पैरोल मिलने पर बोले CM खट्टर – ‘मुझे नहीं पता कि राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल मिली’

Social Share

चंडीगढ़, 21 जनवरी। अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के मामले में जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिनों की पैरोल मिली है। इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

मैं इस मामले में दखल नहीं दूंगा : सीएम खट्टर

सीएम खट्टर ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिनों की पैरोल मिली है। पैरोल मिली भी है तो पूरी प्रक्रिया का पालन करने पर मिली होगी और यह उनका अधिकार है। मैं इस मामले में दखल नहीं दूंगा।’

स्वाति ने कहा – देशवासी अपनी बेटियों को बचाएं, बलात्कारी आज़ाद घूमेंगे

वहीं राम रहीम को पैरोल मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बलात्कारी हत्यारे राम रहीम को एक बार फिर 40 दिनों की पैरोल दे दी गई है…बेशर्मी की सारी हदें पार हो चुकी हैं। देशवासी अपनी बेटियों को बचाएं, बलात्कारी आजाद घूमेंगे।’

रेप केस में 20 वर्षों की कैद की सजा काट रहे गुरमीत

गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिनों की पैरोल मिलने के बाद हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल से रिहा कर दिया गया है। राम रहीम को 56 दिनों बाद 40 दिनों की पैरोल मिली है। दो शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में उसे 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। वह रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। इससे पहले वह पिछले साल अक्टूबर उपचुनाव से कुछ ही हफ्ते पहले ही पैरोल पर रिहा हुआ था। 2022 में उसको तीन बार 40 दिनों की पैरोल मिली थी। इसे लेकर ही विवाद बढ़ गया है।

Exit mobile version