Site icon Revoi.in

गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल का पहला बयान – ‘मेरा जीवन देश के लिए समर्पित, मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर…’

Social Share

नई दिल्ली, 22 मार्च। कथित शराब घोटाला केस में अपनी गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहला बयान सामने आया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए केजरीवाल ने कोर्ट रूम में कहा, ‘मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर रहूं।’ चारों तरफ पुलिस से घिरे केजरीवाल से जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।’ इस दौरान उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान देखने को मिली।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर गुरुवार की शाम ईडी के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और उनसे लगातार दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल की रात सवा नौ बजे गिरफ्तारी हुई। कड़ी सुरक्षा में उन्हें लोधी स्टेट स्थित ईडी ऑफिस लाया गया, जहां देर रात उनके मेडिकल चेकअप भी कराया गया था।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी केंद्र पर हमलावर

इधर केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है। वहीं, आईटीओ स्थित सुबह से ही ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। इसी विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन सहित अन्य नेताओं को डिटेन कर लिया गया।

आतिशी बोलीं – भाजपा ने लोकतंत्र को खत्म करने का कोई प्रयास नहीं छोड़ा

आतिशी ने कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने का कोई प्रयास नहीं छोड़ा भाजपा ने। पहले विपक्षी नेताओं और विपक्षी दलों पर हमले करते हैं, यदि विपक्षी नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो इनपर सारे केस बंद हो जाते हैं। ‘आप’ के टॉप नेताओं को झूठे आरोपों पर गिरफ्तार कर लिया है भाजपा शासित केंद्र सरकार और उसके राजनीतिक हथियार ईडी ने।

दिल्ली की कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल केवल एक मुख्यमंत्री नहीं हैं, वह एक विचार हैं, वो आईआरएस की नौकरी छोड़कर सड़कों पर उतरे थे देश का लोकतंत्र बचाने के लिए। अब लाखों लोग सड़कों पर उतरेंगे लोकतंत्र बचाने के लिए।’