नई दिल्ली, 24 मार्च। दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी (ED) की कस्टडी अपना पहला आदेश जारी किया। उनका यह आदेश दिल्ली सरकार के जल मंत्रालय से जुड़ा है। दिल्ली के सीएम ने यह आदेश खुद की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद जारी किया है। वहीं, उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन दिल्ली सहित देश के अलग-अलग शहरों में जारी है।
सूत्रों के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक नोट के जरिए जल मंत्री को अपना आदेश जारी किया। दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी इस आशय की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जेल से भी अपने परिवार दिल्ली की जनता की चिंता है
उन्होंने मुझे जेल से लिखित आदेश भेजा है, जिसे पढ़ते वक्त मेरी आँखों में आँसू थे
ऐसा कौन सा मुख्यमंत्री है जो जेल में होने के बावजूद भी अपनी चिंता नहीं कर रहा है बल्कि लोगों के बारे में सोच रहा… pic.twitter.com/6Ht9lNdunN
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2024
जमानत पाने के हकदार
दूसरी तरफ दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से दाखिल याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। अदालत उनकी याचिका पर 27 मार्च 2024 को सुनवाई करेगी। अपनी याचिका में उन्होंने ईडी द्वारा खुद की गिरफ्तारी और ट्रायल कोर्ट के आदेश को गलत बताया है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि वो जमानत पाने के कानूनन हकदार हैं।
सीएम जेल से चलाएंगे सरकार
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को तथाकथित शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने सीएम की गिरफ्तारी के अगले दिन उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां से अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। उसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं का दिल्ली में प्रदर्शन जारी है।आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि यदि सीएम को जेल भेजा गया तो वह वहीं से सरकार चलाएंगे।