नई दिल्ली, 11 मई। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) लोकसभा चुनाव जीत गई तो विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में डालकर ‘एक राष्ट्र एक नेता’ के खतरनाक मिशन को पूरा किया जाएगा।
‘आप’ को कुचलने में प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी
सुप्रीम कोर्ट से एक जून तक की अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘आप’ को कुचलने में प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पार्टी के चार सबसे बड़े नेता को जेल में भेजने के बाद भी उनकी पार्टी और मजबूती से उभरी है। प्रधानमंत्री ‘आप’ को कुचलना चाहते हैं। यह जनतंत्र नहीं है, इसे देश की जनता नहीं पसंद करती है।
‘पीएम को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई केजरीवाल से सीखनी होगी’
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने देश के सबसे भ्रष्ट लोगों को अपने पार्टी में शामिल कर लिया है। उन्हें यदि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखनी होगी। प्रधानमंत्री देशवासियों को बेवकूफ समझने की भूल न करें।’
आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूँगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए। – CM @ArvindKejriwal | LIVE https://t.co/hjf2YyOGjM
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
‘मोदी यदि चुनाव जीते तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी बदल देंगे’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन शुरू कर रखा है। वह ‘एक राष्ट्र एक नेता’ की राह पर चल रहे है। इसमें सभी विपक्ष को खत्म कर देंगे। अगर वह चुनाव जीत गये तो विपक्ष के बाकी सारे नेता जेल के अंदर होंगे। यही नहीं बल्कि पीएम मोदी अपनी पार्टी के नेताओं की भी राजनीति खत्म करने पर लगे हैं। इस बार यदि चुनाव जीत गए तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बदल देंगे। इससे पहले उन्होेंने कई राज्यों में भाजपा के दिग्गज नेताओं को किनारे लगाने का काम किया है।
‘अब अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं मोदी’
केजरीवाल ने कहा, ‘आज एक तानाशाह देश के जनतंत्र को खत्म करना चाहता है। मैं 140 करोड़ देशवासियों से अग्रह करता हूं कि वे देश के जनतंत्र को बचाएं।’ उन्होंने कहा कि वह देश को बचाने के लिए पूरे देश में जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे बल्कि वह गृह मंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं क्योंकि अगले साल 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री खुद 75 वर्ष के हो जाएंगे।
केजरावाल ने कहा कि चार जून के बाद भाजपा की सरकार नहीं बन रही है। सभी राज्यों में भाजपा की सीटें कम हो रही हैं। इनकी एक भी राज्य में सीटें नहीं बढ़ रही है। देश में I.N.D.I.A समूह की सरकार बनेगी और उसमें ‘आप’ भी भागीदार होगी।