Site icon Revoi.in

सीबीआई जांच पर सीएम केजरीवाल ने कसा तंज – ‘यदि मैं भ्रष्ट हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं’

Social Share

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल खड़ा करते हुए उनकी काररवाई को गलत बताया है।

सीएम केजरीवाल ने शनिवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई शराब नीति घोटाला नहीं है। केंद्रीय जांच एजेंसियां अदालत में झूठ बोल रही हैं और मामले में मनीष सिसोदिया को झूठा आरोपित बनाया गया है।

अरविंद केजरीवाल का यह बयान उस वक्त आया है, जब उन्हें सीबीआई द्वारा दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें मामले में गवाह के तौर पर रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।

‘यदि भाजपा का आदेश है तो सीबीआई मुझे अवश्य गिरफ्तार करेगी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल (रविवार को) उन्हें सीबीआई ने बुलाया है और वह जरूर जाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है… अगर भाजपा ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो जाहिर तौर पर सीबीआई उनके निर्देशों का पालन करेगी।’

सीएम केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई और ईडी ने झूठ बोलकर केस बनाए हैं और बोला कि शराब घोटाला हुआ है। ईडी और सीबीआई कोर्ट को गुमराह कर रही हैं और सिसोदिया को फंसा रही हैं। केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा, ‘मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए। फिर ईडी कह रही है कि उनमें से चार फोन उनके पास हैं और सीबीआई कह रही है कि एक फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए?’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दो केंद्रीय एजेंसियां ​​हर दिन किसी न किसी को पकड़ रही हैं और उन्हें धमकाया जा रहा है, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें इस मामले में दिल्ली के मंत्रियों का नाम लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ईडी द्वारा लोगों को पीटा गया और नाम लेने के लिए अरुण पिल्लई और समीर महेंदु को प्रताड़ित किया गया। यह उनकी जांच है। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या हो रहा है?’ केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी जी, अगर केजरीवाल भ्रष्ट है तो कोई ईमानदार नहीं है।”