Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में युवती की दिनदहाड़े हत्या के बाद सीएम केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Social Share

नई दिल्ली, 28 जुलाई। राष्ट्रीय राजधानी में अरबिंदो कॉलेज के पास आज एक युवती की दिनदहाड़े हत्या के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व उप राज्यपाल विनय सक्सेना से इस दिशा में सख्त कदम उठाने का अनुरोध किया। यह लगातार दूसरा दिन था, जब दिल्ली में सरेआम हत्या हुई।

एलजी और गृह मंत्री अमित शाह से पुलिस को एक्टिव करने की गुजारिश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक खबर पर ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में एक और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, ये बेहद दुखद है। दिल्ली में कानून व्यवस्था एक गंभीर मुद्दा बन गया है। एलजी साहब और गृहमंत्री जी से गुजारिश है, पुलिस को थोड़ा एक्टिव कीजिए। दिल्ली की बेटियों और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।’

लोह के रॉड से हमला कर युवती की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने 23 वर्षीय युवती की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतका और आरोपित मौसेरे भाई-बहन थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतका की पहचान नरगिस के रूप में हुई है। जब वह 28 वर्षीय इरफान के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज के निकट पार्क में थी, तभी आरोपित ने उस पर हमला कर दिया। शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शादी से इनकार पर नाराज था रिश्ते में मौसेरा भाई

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने इस मामले में बताया कि महिला का शव एक बेंच के नीचे मिला और उसके सिर से खून बह रहा था तथा शव के निकट लोहे की रॉड पड़ी थी। उन्होंने कहा कि नरगिस और इरफान पहले रिश्ते में थे तथा उनकी शादी की बात भी हो रही थी, लेकिन नरगिस के परिवार ने आखिरकार इसे नामंजूर कर दिया। पुलिस के अनुसार नरगिस ने इरफान से बात करनी बंद कर दी थी, जिससे वह और भी गुस्से में था।

Exit mobile version