Site icon Revoi.in

दिल्ली शराब घोटाला केस : सीएम केजरीवाल से 9 घंटे तक पूछताछ, सीबीआई दफ्तर से निकलने के बाद मीडिया से नहीं की बात

Social Share

नई दिल्ली, 16 अप्रैल। दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ खत्म हो गई। सीबीआई के लोधी रोड स्थित मुख्यालय में रविवार को लगभग नौ घंटे तक चली पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल जब कार्यालय से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। सीबीआई ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेज कर बुलाया था। आज पूर्वाह्न 11 बजे वह सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे।

सीबीआई मुख्यालय के बाहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि सीएम केजरीवाल अपनी गाड़ी में बैठ कर कार्यालय से बाहर निकले थे। इस दौरान वहां मीडिया के भी काफी लोग मौजूद थे। लेकिन केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत नहीं की और वहां से निकल गए।

गोपाल राय ने भगवंत मान व मेयर शैली ओबेरॉय संग की अहम बैठक

इस बीच सीबीआई दफ्तर में केजरीवाल से पूछताछ के दौरान ही आम आदमी पार्टी के दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठक की थी। इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी मौजूद थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। फिलहाल रात आठ बजे के बाद केजरीवाल दफ्तर से बाहर निकल गए।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल से पूछताछ को लेकर दिल्ली में दिनभर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस क्रम में दिल्ली सरकार की कैबिनेट के कई मंत्री, पार्टी विधायक, सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब कैबिनेट के कई नेता सीबीआई मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे। कई जगह प्रदर्शन कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया।