नई दिल्ली, 7 अगस्त। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा में सोमवार को दिल्ली सेवा बिल के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस बार दिल्ली के लोग लोकसभा में भाजपा को एक भी सीट नहीं देंगे।
मोदी सरकार ने दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने वाला बिल पास कर दिया
सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर जारी एक वीडियो में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन रहा। मोदी सरकार ने राज्यसभा में दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने वाला बिल पास कर दिया। यह कानून अंग्रेजों द्वारा 1935 में लाए गए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया कानून जैसा है। दिल्ली के लोग अपनी पसंद की सरकार तो चुनेंगे, लेकिन उस सरकार को काम करने की कोई शक्ति नहीं होगी। एक तरह से प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट जो मर्जी आदेश पास करे, अगर मुझे पसंद नहीं आया तो कानून बना कर उसको पलट दूंगा।’
‘मैं दिल्ली का बेटा हूं और मोदी जी दिल्ली के नेता बनना चाहते हैं‘
AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘जब इन लोगों को लगा कि आम आदमी पार्टी को हराना मुश्किल है, तब इन्होंने चोर दरवाजे से अध्यादेश लाकर दिल्ली की सत्ता हथियाने की कोशिश की है। दिल्ली वालों ने 2015 और 2020 में हमारी सरकार बनाई, क्योंकि मैं दिल्ली का बेटा हूं और मोदी जी दिल्ली के नेता बनना चाहते हैं। दिल्लीवालों को अपना बेटा पसंद है, मोदी जी जैसे नेता नहीं चाहिए।’
प्रधानमंत्री जी,
ये काला क़ानून जनतंत्र के ख़िलाफ़ है, जनतंत्र को कमज़ोर करता है। अगर जनतंत्र कमज़ोर होता है तो हमारा भारत कमज़ोर होता है।
पूरा देश समझ रहा है कि इस बिल के माध्यम से कैसे आप दिल्ली के लोगों के वोट की ताक़त को छीन रहे हैं। दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम और बेबस बना… pic.twitter.com/0hAjLfIWXc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2023
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जिस देश का प्रधानमंत्री उस देश की सर्वोच्च अदालत को नहीं मानता, उस देश का क्या भविष्य हो सकता है? सीधे सीधे वो कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट जो मर्जी आदेश पास करे, अगर मुझे सुप्रीम कोर्ट का आदेश पसंद नहीं आया तो मैं उसके खिलाफ कानून बना कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दूंगा। इन लोगों को इतना अहंकार हो गया।’
’25 साल से इनको दिल्ली के लोगों ने वनवास दिया हुआ है‘
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘जब इन लोगों ने देखा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराना बहुत मुश्किल है। ये लोग पिछले चार चुनाव हो चुके हैं। दिल्ली में 2013, 2015 और 2020 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद एमसीडी का चुनाव भी भाजपा आम आदमी पार्टी से हार गई। पिछले 25 साल से दिल्ली के अंदर भाजपा की सरकार नहीं बनी है। 25 साल से इनको दिल्ली के लोगों ने वनवास दिया हुआ है। जब इनको लगा कि आम आदमी पार्टी को हराना मुश्किल है तो इन्होंने चोर दरवाजे से दिल्ली की सत्ता को हथियाने की कोशिश की है।”
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री के संसद में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि हमारे पास पावर है। संविधान ने हमें कानून बनाने की पावर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने हमें ये कानून बनाने की पावर दी है। संविधान ने आपको जनता की सेवा करने की पावर दी है, आपको जनता के ऊपर अत्याचार करने की पावर नहीं दी है। अमित शाह जी इतना घमंड मत कीजिए। आपको पावर दी गई है, ताकि आप देश का विकास करें। आपको पावर दी गई है कि आप देश के लोगों को शक्तिशाली बनाएं। आपको पावर इसलिए नहीं दी कि आप देश के लोगों को लाचार बना दें, उनके वोट का अधिकार छीन लें।’
‘इस बार दिल्ली के लोग लोकसभा की एक भी सीट भाजपा को नहीं देंगे‘
केजरीवाल ने कहा, ‘क्योंकि मैं दिल्ली का बेटा हूं और पीएम मोदी दिल्ली के नेता बनना चाहते हैं। दिल्ली के लोगों को अपना बेटा पसंद है, दिल्ली के लोगों को मोदी जी जैसे नेता नहीं चाहिए। हम दिल्लीवाले दिल्ली से बहुत प्यार करते हैं और हम जानते हैं कि भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है. इस बार दिल्ली के लोग लोकसभा में एक भी सीट नहीं देंगे।’
दिल्ली बिल पर समर्थन के लिए विपक्षी दलों को दिया धन्यवाद
अंत में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इस पूरे संघर्ष में बहुत सारी पार्टियों, बहुत सारे नेताओं ने दिल्ली के लोगों का साथ दिया। उन सब नेताओं को और पार्टियों को मैं तहे दिल से दिल्ली के दो करोड़ लोगों की तरफ से शुक्रिया अदा करता हूं.।’