मुंबई, 6 जुलाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने मीडिया में जारी उन खबरों और अटकलों को खारिज किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार सहित अन्य नेताओं के महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद से शिवसेना के कई विधायक नाराज चल रहे हैं।
पिछले तीन दिनों से चल रहीं ऐसी खबरों पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए सीएम शिंदे ने गुरुवार को कहा कि अजित पवार के मंत्रिमंडल में शामिल होने से कोई नाराज नहीं है। विपक्ष सिर्फ अफवाह फैला रहा है और पवार के आने से सरकार और मजबूत हो गई है।
‘डबल इंजन की सरकार मजबूती से काम कर रही, इसलिए विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा‘
सीएम शिंदे ने कहा, ‘हमारे विकास के कार्य से प्रभावित होकर उन्होंने (अजित पवार गुट) पार्टी में आने का निर्णय लिया है। दिन पर दिन सरकार मजबूत होती जा रही है। आज हमारे विधायक 200 के पार हो गए हैं। हमें केंद्र सरकार का बहुत बड़ा समर्थन है। डबल इंजन की सरकार मजबूती से काम कर रही है, इसलिए इनके (विपक्ष) पेट में दर्द हो रहा है।”
खुद के इस्तीफे की अटकलों को भी खारिज किया
एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘अजित पवार ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि राज्य में विकास हुआ है और उन्होंने राज्य में डबल इंजन सरकार बनाने पर हमारे विचार भी साझा किए हैं। अजित पवार के शामिल होने से हमारी सरकार और भी मजबूत हो गई है। हमारी सरकार लगातार मजबूत हो रही है। हमें पीएम मोदी और अमित शाह का भारी समर्थन प्राप्त है।’
वहीं, सीएम शिंदे ने अपने इस्तीफे की अटकलों को भी खारिज करते हुए कहा कि यह सब अफवाहें हैं। जो ऐसी अफवाहें फैला रहा है, उसे आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उनकी पार्टी में क्या हो रहा है।
विनायक राउत ने शिंदे गुट के विधायकों में विद्रोह शुरू होने का दावा किया था
गौरतलब है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता एवं सांसद विनायक राउत ने गुरुवार को दावा किया कि राकांपा के नेता अजित पवार व पार्टी के आठ अन्य विधायकों के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के विधायकों ने विद्रोह करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “पश्चिमी महाराष्ट्र, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कई (शिंदे गुट) विधायक संदेश भेज रहे हैं कि वे ‘मातोश्री’ से माफी मांगना चाहते हैं और वहां जाना चाहते हैं।”