Site icon Revoi.in

मंगलुरु हत्याकांड : कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने यूपी मॉडल होने का जताया संदेह

Social Share

मंगलुरु, 29 जुलाई। कर्नाटक में तीन दिनों के भीतर कमोबेश एक ही अंदाज में हुईं दो हत्याओं के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इसके पीछे यूपी मॉडल संदेह जाहिर किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘हमारे लिए सभी घटनाएं समान हैं और लोगों का जीवन हमारे लिए कीमती है। हम सभी मामलों में कड़ी काररवाई करेंगे। जब भी आवश्यक होगा, हम कानून के दायरे में रहकर काररवाई करेंगे। यह यूपी मॉडल या कर्नाटक मॉडल हो सकता है।’

गौरतलब है कि गत मंगलवार की शाम बेल्लारी में भाजपा के एक युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी और गुरुवार की रात यहां अज्ञात हमलावरों ने फाजिल नाम के एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोनों की हत्या एक ही तरीके से की गई है।

पुलिस आयुक्त ने कहा – घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही

इस बीच फाजिल की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर चल रहीं चर्चाओं को लेकर पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने कहा कि इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इसे प्रेम प्रसंग बताकर या फिर इसे सांप्रदायिक रंग देने की अफवाह फैलाई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फाजिल पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया, जिसे अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। पूरी घटना सीसीटीव फुटेज में कैद है। चारों हमलावर नकाब पहने हुए थे। पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि हम अब तक किसी आरोपित को नहीं पकड़ पाए हैं। हम आरोपितों, उनके इरादों पर तब तक कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, जब तक हम उनसे पूछताछ नहीं कर लेते।’

उधर बेल्लारी में भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में माहौल तनावपूर्ण है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं कर्नाटक के एडीजीपी आलोक कुमार ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

डीजीपी आलोक कुमार की शांति बनाए रखने की अपील

मंगलुरु हत्याकांड को लेकर उन्होंने बताया, ‘फाजिल का अंतिम संस्कार की विधि संपन्न हो चुकी है। हमारे अधिकारी जांच में जुटे हैं। हमारे पास CCTV फुटेज है। हमें सभी फुटेज की जांच करनी होगी। घटना में एक वाहन का इस्तेमाल अपराध के लिए किया गया है। वह वाहन हमें कुछ लीड दे सकता है। हमें यकीन है कि हम बहुत जल्द इस मामले को सुलझा लेंगे। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।’