Site icon hindi.revoi.in

चंडीगढ़ विवि एमएमएस कांड : CM भगवंत मान ने दिए जांच के आदेश, कहा – दोषियों के खिलाफ सख्त काररवाई होगी

Social Share

चंडीगढ़, 16 सितम्बर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में एक छात्रा द्वारा कई छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाने की अफवाहों के बाद हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त किया और रविवार को इसकी जांच के आदेश दिए और दोषियों के खिलाफ सख्त काररवाई की बात कही।

सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट में कहा, ‘चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। हमारी बेटियां हमारा सम्मान हैं। घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी।’ उन्होंने लोगों से अफवाहों पर यकीन न करने की अपील करते हुए कहा, ‘मैं प्रशासन के साथ संपर्क में हूं।’

विवि परिसर में आधी रात को छात्र-छात्राओं ने किया था प्रदर्शन

गौरतलब है कि मोहाली में निजी विश्वविद्यालय के छात्रों ने लगभग 60 छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए जाने की ‘अफवाह’ के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन लुधियाना-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार आधी रात के करीब हुआ।

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने पत्रकारों को बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि पकड़ी गई छात्रा ने अपना ही वीडियो एक व्यक्ति को साझा किया, जो हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है और उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 सी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और छात्रा को पकड़ लिया गया है।

आरोपित छात्रा बोली – मुझपर दवाब डाला गया

वहीं आरोपित छात्रा ने पूछताछ में बताया कि उसने एक लड़के को ये वीडियो भेजे हैं। लेकिन वह उस लड़के को नहीं जानती। छात्रा के अनुसार वह लड़का उससे जबरन यह काम करवाता था। हॉस्टल की वॉर्डेन ने ज्यादा सवाल किए तो, छात्रा ने अपने फोन में एक फोटो फोटो दिखाया। हालांकि यह पूछे जाने पर कि वह कबसे ये वीडियो बना रही है, उसका जवाब छात्रा ने नहीं दिया। वह बार-बार कहती रही कि गलती हो गई है और आगे ऐसा नहीं करेगी।

आरोपित छात्रा के ब्वॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हिमाचल प्रदेश गई

इस बीच खबर है कि आरोपित छात्रा के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस की एक टीम छात्रा के ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार करने के लिए हिमाचल प्रदेश भेजी जा चुकी है। वहीं, उसके मोबाइल फोन को भी जब्त करके फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

शिमला का एक शख्स आरोपित छात्रा का परिचित

एडीजीपी कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन गुरप्रीत देव ने बताया कि शिमला का एक शख्स आरोपित छात्रा का परिचित है। उसके पकड़े जाने के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी। उसके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच की जाएगी।

इससे पहले मोहाली के एसपी नवरीत सिंह विर्क ने कहा कि अब तक की जांच में आरोपित लड़की के मोबाइल फोन से सिर्फ उसी के कुछ आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जो उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड को भेजे थे।

उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में किसी छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास नहीं किया है, सिर्फ इसे लेकर अफवाहें फैल रही हैं। रात को जब लड़कियां प्रोटेस्ट कर रही थी, तब कुछ लड़कियां भीड़-भीड़ के बीच तनाव की वजह से बेहोश हो गईं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए फर्स्ट एड के लिए भेजा गया था।

Exit mobile version