Site icon hindi.revoi.in

सीएम आतिशी का दावा – दिल्ली में भाजपा का सीएम फेस होंगे रमेश बिधूड़ी

Social Share

नई दिल्ली, 10 जनवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा और कांग्रेस न सिर्फ चुनावी रेवड़ियों के रूप में बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही हैं बल्कि उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज कर दी है । इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को भरोसेमंद सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने नेता रमेश बिधूड़ी को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने का फैसला किया है।

सीएम आतिशी ने यह भी कहा कि यह बिधूड़ी को उनकी पार्टी का सबसे अधिक गाली-गलौज करने वाला नेता होने का ईनाम है। आतिशी दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला पूर्व सांसद और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एवं कांग्रेस की अलका लांबा से है।

आतिशी ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में दावा किया, ‘भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि गाली-गलौज पार्टी ने फैसला किया है कि पार्टी के सबसे अधिक गाली-गलौज करने वाले नेता रमेश बिधूड़ी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

गाली-गलौज की पार्टी है भाजपा – AAP

इस बीच AAP नेताओं ने यह कहते हुए भाजपा को गाली-गलौज पार्टी करार दिया है कि उसके नेता विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को निरंतर निशाना बना रहे हैं। रमेश बिधूड़ी हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिर गए थे। विपक्षी दलों के निशाने पर आने के बाद आखिरी में उन्होंने माफी मांगते हुए अपने शब्द वापस लिए थे।

गौरतलब है कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पांच फरवरी को सभी विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आठ फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

Exit mobile version