Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली विधानसभा चुनाव : सीएम आतिशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, रिटर्निंग ऑफिसर ने दर्ज कराई FIR

Social Share

नई दिल्ली, 14 जनवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के निमित्त रफ्तार पकड़ चुके प्रचार अभियान के बीच मुख्यमंत्री आतिशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है। रिटर्निंग ऑफिसर ने आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर FIR दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पांच फरवरी को चुनाव होना है और वोटों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी। उसी दिन नतीजे सामने आएंगे।

आतिशी पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव आयोग के चुनाव को लेकर तारीखों के एलान के बाद भी सरकारी वाहन का उपयोग अपने निजी काम के लिए किया है। सोमवार (13 जनवरी) को सीएम आतिशी को कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा भरना था, लिकन वह कल नामांकन पर्चा नहीं भर पाई थीं।

आचार संहिता उल्लंघन का है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालकाजी निवासी KS दुग्गल ने भी गोविंदपुरी SHO को शिकायत की है। शिकायत में कहा गया कि चुनाव के तारीखों का एलान के बाद गत सात जनवरी को करीब 2.30 बजे PWD का सरकारी वाहन निजी चुनाव कार्यालय पर चुनावी सामग्री पहुंचाता रहा था।

इस मामले में कालकाजी पुलिस ने केस दर्ज कर ली है। ये सीधा मामला आचार सहिंता के उल्लंघन से जुड़ा बताया जा रहा है क्योंकि एक बार आचार सहिंता लागू होने के बाद कोई भी कैंडिडेट सरकारी वाहन का इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए नहीं कर सकता है।

इस कारण सीएम आतिशी नहीं भर सकी थी नामंकन फॉर्म

इस बीच आतिशी पूर्व निर्धारित 13 जनवरी को अपना नामांकन इसलिए दाखिल नहीं कर सकीं कि किसी भी उम्मीदवार को नामांकन के लिए दोपहर तीन बजे तक डीएम ऑफिस पहुंचना जरूरी था जबकि आतिशी अचानक चुनाव आयोग कार्यालय चली गईं। वह समय रहते डीएम ऑफिस नहीं पहुंच पाईं और उनका नामांकन पर्चा नहीं भरा पाया। अब वह आगामी पांच दिनों के भीतर अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं।

Exit mobile version