Site icon hindi.revoi.in

पंजाब : ‘ऑपरेशन लोटस’ पर भड़के सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा – ‘ये लोग समझ लें, हम कांग्रेस नहीं हैं’

Social Share

नई दिल्ली, 14 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच अब पंजाब में ‘आप’ विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दिल्ली के बाद ये लोग (बीजेपी) अब ‘आप’ के विदायक खरीदने पंजाब पहुंच गए हैं।’

एक-एक कर चुनी हुई सरकारें तोड़ना देश और जनतंत्र के लिए गंभीर मसला

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘बीजेपी के पास इतने हजारों करोड़ रुपये कहां से आ रहे हैं। ये लोग समझ लें, हम कांग्रेस नहीं हैं, हमें खरीदना किसी के बस की बात नहीं। एक-एक कर चुनी हुई सरकारें तोड़ना देश और जनतंत्र के लिए गंभीर मसला है।’

केजरीवाल ने पहले भी आरोप लगाया था कि, भारतीय जनता पार्टी हर राज्य में विधायकों को खरीदने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ चला रही है। बीजेपी विधायकों को पैसे से या केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखा रही है।

आपके 10 विधायकों को खरीदने की कोशिश

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी भाजपा पर ‘आप’ के विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी की पंजाब में भगवंत मान सरकार को गिराने की कोशिश को लेकर आप पार्टी राज्य पुलिस प्रमुख को एक शिकायत पत्र सौंपेगी। चीमा ने आरोप लगाया था कि ‘आप’ के 10 विधायकों को भाजपा ने प्रस्ताव भेजा था।

भाजपा ने आप के आरोप को झूठ का पुलिंदा करार दिया

फिलहाल भाजपा की पंजाब इकाई ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए इसे ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दिया। पार्टी का कहना है कि, आम आदमी पार्टी अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए उन्हें गुमराह कर रही है।

Exit mobile version