Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : केदारनाथ में बादल फटा, मंदाकिनी में बाढ़ से गौरीकुंड में अफरा-तफरी, भारी नुकसान की आशंका

Social Share

रुद्रप्रयाग, 31 जुलाई। उत्तराखंड में जारी मूसलाधार बारिश के बीच केदारनाथ क्षेत्र में बादल फटने की जानकारी सामने आई है। बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के बाद गौरीकुंड में अपना तफरी का माहौल है और भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बीच रात नौ बजे के करीब गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी का जलस्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस सूचना के बाद मौके पर एसडीआरएफ को रवाना कर दिया गया है ।

केदारनाथ मार्ग में काफी बड़ा बोल्डर आने से रेलिंग और रास्ता क्षतिग्रस्त हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से यात्रियो को फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है। पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

केदारनाथ पैदल मार्ग में तेज बारिश हो रही

पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग में तेज बारिश हो रही है। भीमबली-जंगलचट्टी के बीच भूस्खलन की सूचना मिली है। बिजली और कनैक्टिविटी न होने से पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। 250 यात्रियों को भीमबली में रोका गया है जबकि पूरे यात्रा मार्ग पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

केदारनाथ-यमुनोत्री चारधाम यात्रा रोकी गई

इस बीच पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल रूट पर भारी बारिश के बाद यात्रा रोक दी गई है। यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।

सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम से ली अपडेट

वस्तुतः उत्तराखंड में पिछले कई घंटे से हो रही तेज बारिश के बाद कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि की सूचना मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बीच लगातार आपदा कंट्रोल रूम से भारी बारिश का अपडेट लेते रहे। उन्होंने पूर्व में ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों की जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मॉनीटरिंग कर रही हैं। वह भी जिलाधिकररियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं।

Exit mobile version