Site icon hindi.revoi.in

भारत और चीनी सैनिकों के बीच तवांग में एलएसी पर झड़प, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Social Share

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर। भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर टकराव का मामला सामने आया है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार यह झड़प गत नौ दिसम्बर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी पर हुई है। जानकारी के मुताबिक चीनी सेना नौ दिसम्बर को एलएसी के करीब आने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान, वहां मौजू्द भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से जवाब देते हुए उन्हें चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया।

बताया जाता है कि झड़प के दौरान दोनों तरफ के कुछ जवान घायल भी हुए हैं। वहीं, घटना के बाद दोनों पक्ष वहां से हट गए। झड़प में घायल सभी भारतीय जवानों को इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है।

दोनों पक्षों में हुई फ्लैग मीटिंग

सूत्रों के मुताबिक तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के आमने-सामने आने के बाद भारत के एरिया कमांडर ने अपने समकक्ष चीन अफसर से फ्लैग मीटिंग की। इस दौरान इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। बातचीत के दौरान दोनों पक्ष इस मामले को मिल-जुलकर हल करने पर सहमत हुए। साथ ही दोनों पक्षों की तरफ से क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की बात कही गई।

गलवान संघर्ष के बाद पहली बार

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर लगातार विवाद की स्थिति रही है। 15 जून, 2020 को गलवान घाटी में भी भारत और चीन के बीच भीषण संघर्ष हुआ था। उस दौरान दोनों ओर के कई सैनिक मारे गए थे। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन अपने-अपने दावे वाले इलाकों में कायम रहते हैं। हालांकि, चीन की तरफ से इस तय इलाके का उल्लंघन करने की कोशिश की जाती रही है। ड्रैगन, साल 2006 से ही इस फिराक में लगा हुआ है।

Exit mobile version